महाकुंभ में हर परेशानी का निदान करेगी (AI) एआई, चप्पे चप्पे पर रहेगा पहरा, सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालो की खैर नहीं
महाकुंभ 2025 : प्रयागराज में 13 जनवरी से हिंदू धर्म के सबसे बड़े महोत्सव की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए हर स्तर से तैयारी की गई है। सरकार और प्रशासन की कोशिश है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसलिए इस बार एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी सक्रिय किया गया है। इसके माध्यम से स्वस्थ व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा निगरानी को बेहतर करने का दावा किया गया है। ड्रोन और एआई बेस्ट कैमरे से चप्पे चप्पे पर पहरा रहेगा। जहां भी व्यवस्था बिगड़ती दिखेगी तुरंत प्रशासन की टीम अलर्ट ही जायेगी। योगी सरकार ने महाकुंभ में सुविधा के लिए कुंभ सहायक एप लांच किया है। इसके माध्यम से श्रद्धालु मेले से संबंधित हर तरह की जानकारी ले सकते हैं।
अपराधिक गतिविधियों पर रहेगी पैनी जान
मेले में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एआई और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरा वाहनों के प्रवेश के साथ ही उसमे मौजूद लोगों पर नजर रखेगी। संदिग्ध गतिविधि वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मेले में अपनों से बिछड़ जाने पर भी परेशानी नहीं होगी। एआई आपकी मदद करेगा और अपनों का हाथ आसानी से मिलाएगा।
पानी में भी लगाया गया है ड्रोन
मेले के दौरान त्रिवेणी घाट पर करोड़ों भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे। इन पर कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए अंडर वाटर ड्रोन लगाए गए हैं। यह ड्रोन पानी में 100 मीटर की गहराई तक भक्तों पर नजर रखेंगे। कोई संदिग्ध गतिविधि मिलने पर तुरंत नियंत्रण कक्ष में रिपोर्ट भेजेंगे। आपको बता दें कि इस बार महाकुंभ में अब तक की सबसे बेहतर तैयारी की गई है। भक्तों की सुविधा के साथ उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है।
कुछ खास :https://theujala.com/the-congress-is-trying-to-regain-lost-ground-in-delhi/