अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से किया नामांकन, दो मुख्यमंत्रियों के बेटी से होगी कड़ी टक्कर
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। आप आदमी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नई दिल्ली सीट से नामांकन किया। इस दौरान जमकर अतिशीबाजी की गई। नामांकन से पहले केजरीवाल ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद एक रैली के साथ नामांकन करने पहुंचे।
नामांकन फाइल करने के बाद केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में काम देखकर वोट कीजिएगा। यहां कई पार्टियां सिर्फ वादे कर रही है। असल में वह कुछ करने वाली नहीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ आपके सामने काम करने वाली पार्टी है, दूसरी तरफ सिर्फ अनर्गल बायनबाही करने वालीं अब आपकी चुनाव करना है कि आपको विकास चाहिए या पांच साल परेशानी। विदित हो कि इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा, कांग्रेस और आप के नेता एक दूसरे पर सियासी तीर चला रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप को उतारा है रण में
भाजपा ने नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को उतारा है। प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। वहीं, कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है। संदीप पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का सामना दो मुख्यमंत्रियों के बेटों से है। नई दिल्ली सीट के लिए संघर्ष रोमांचक होने वाला है। अब देखना होगा कि सीट का ताज किसके सिर सजता है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। पांच फरवरी को चुनाव है। आठ को नतीजे घोषित किए जायेंगे।
यह खबर जरूर पढ़े-https://theujala.com/on-army-day-pm-modi-dedicates-three-warships-to-nation/