मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान बांदा की डीएम मैडम दिखीं सख्त, व्यस्था में सुधार के दिए निर्देश

बांदा जिले की डीएम जे रिभा ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लड बैंक को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों का ब्लड स्टोर में रखा जाए। जरूरतमंद को रक्त की कमी नहीं होनी चाहिए। चिकित्सक हर हाल में मरीजों को बेहतर उपचार करें। गर्भवती व डिलीवरी केस से संबंधित महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करें। कहा कि यदि मरीजों को उपचार में किसी प्रकार की दिक्कत की शिकायत मिली तो जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने मेडिकल काॅलेज में इमरजेन्सी वार्ड, ईएमओ कक्ष, आपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, जनरल वार्ड, नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष पीआईसीयू, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं व अन्य चिकित्सीय उपचार संबंधी व्यवस्थाओं को देखा। ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण करते हुए सीजेरियन केसों के सम्बन्ध में जानकारी ली।
बच्चों के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए सभी ग्रुपों के ब्लड की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नवजात शिशु व बाल्य रोग कक्ष का निरीक्षण करते हुए भर्ती बच्चों के इलाज के संबंध में जानकारी लेते हुए नियमित बच्चों की देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल काॅलेज परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था रखे जाने की बात कही।
डीएम ने मरीजों से की बात
डीएम ने पुरूष व महिला वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से बात कर उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि काॅलेज में आने वाले सभी गर्भवती व डिलीवरी केस की महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता कर परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कन्सलटेन्ट डाॅक्टरों से मरीजों को चिकित्सीय उपचार व सलाह दिए जाने के बारे में जानकारी ली। नवजात शिशुओं को प्रथम डोज आवश्यक रूप से दिलाने की बात कही। निरीक्षण दौरान प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डॉ. एसके कौशल समेत चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
यह खबर जरूर पढ़े- https://theujala.com/us-military-plane-carrying-104-indians-lands-at-amritsar-airport/