एक साथ पांच हत्या से दहला मेरठ, हत्यारों ने गला रेतकर बोरे में भर दिया था शव
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को मृतक के घर से बरामद किया। लाश को बोर में भरकर रखा गया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार बुधवार से गायब था। हत्या इतनी बेरहमी से की गई है कि प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मेरठ जिले के सिलाड़ी थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन का है। यहां एक हंसता खेलता परिवार मौत के मुंह में समा गया। हत्यारों ने पत्थर काटने वाले मशीन से बेरहमी ने एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेत दी। मृतकों में पति-पत्नी समेत तीन बच्चे शामिल है। पति का सिर तन से जुदा कर दिया गया था।
जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंची
हत्या के बाद आसपास के इलाके को बंद कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल एकत्र किया। कई पहलुओं पर मामले को छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है की मामले की तह तक जाने के लिए हर स्तर पर जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा होगा।
गांव में नहीं जले चूल्हे
एक साथ पांच शव बरामद होने के बाद गांव में चूल्हे नहीं जले। हर किसी की आंखे नम थी। लोग यही कह रहे थे आखिर इस परिवार ने क्या बिगाड़ा था कि उसे ऐसी सजा मिली। चारों ओर सन्नाटा पसरा था।