वायरस की पिता कहे जाने वाले चीन एक बार फिर भारत की चिंता बढ़ा दी है, दरअसल चीन इन दिनों नया वायरस ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस (Human MetaPneumoVirus) का खौफ तेजी से देखने को मिल रहा है, ऐसे शार्ट फॉर्म में HMPV कहा जा रहा है, यह वायरस तेजी से सभी उम्र के लोगो को चपेट में ले रहा है।
HMPV के लक्षण
HMPV यह वायरस छोटे बच्चे, बुजुर्ग, और कमजोर प्रतिरक्षा वाले ही लोग ज्यादा चपेट में ले रहा है.अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) ने बताया कि इस वायरस से जुड़े कुछ सामान्य लक्षण है जैसे कि खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने तकलीफ।
कैसे होता है इस वायरस (HMPV) का फैलवा
HMPV यह एक वायुजनित हवा से फैलने वाला रोग है, ये एक संक्रामक रेस्पिरेटरी डिजीज भी है जिसका तेजी से बढ़ते प्रकोप से के चलते गंभीर साबित हो सकता है, साथ ही यह बीमारी दो लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से भी फैल सकती है। और लोगो से हाथ मिलाना, वायरस से दूषित चीजों को छूना, इत्यादि वजह हो सकता है। जिसको हम सामान्य तरीके से यह कह सकते यही है कि Covide19 का दूसरा रूप होने की संभावना है।
HMPV कैसे हो सकता है इससे बचने का उपाय ?
हर के वायरस के यह जरुरी हो जाता है की समय पर मास्क पहनना, बार- बार हाथ धोये, और रोग प्रतिरोध वाला चीजे समय पे खाते है, साथ ही विशेषज्ञ का यही भी कहना यही कि इस वायरस के लिए एंटीवायरल का उपयोग करने से बचना चाहिए। बताते चले कि हाल ही में राज्य समर्थित नेशनल बिजनेस डेली के साथ एक साक्षात्कार में, शंघाई के एक अस्पताल के श्वसन विशेषज्ञ लोगो को जानकारी देते हुए यह बताया कि HMPV के लिए एंटीवायरल दवाओं के उपयोग बचने को कहा है, अभी तक इसका कोई टीका नहीं है, इसके लक्षण मुख्यरूप से सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, 2023 में इसके कुछ देश में देखने को को मिला है, जैसे कि नीदरलैंड, कनाडा, अमेरिकाऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फिनलैंड,और चीन।