Site icon The Ujala

बरेली में पाकिस्तानी महिला ने पहचान छिपाकर 9 साल तक बनी रही शिक्षिका, शिक्षा विभाग के उड़े होश

बरेली में पाकिस्तानी महिला ने पहचान छिपाकर 9 साल तक बनी रही शिक्षिका, शिक्षा विभाग के उड़े होश

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है। यहां एक पाकिस्तानी महिला फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी हासिल कर ली। हद तो ये हो गया कि उसने 9 साल तक नौकरी करते हुए सैलरी भी उठाया। अब जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है तो विभाग के कान खड़े हो गए। महिला हो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।पाकिस्तानी महिला शुमायला खान प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के तौर पर नौकरी कर रही थी। उसने नौकरी पाने ले लिए सभी दस्तावेज कूटरचित तैयार कराए थे। निवास प्रमाणपत्र एसडीएम कार्यालय रामपुर सदर से बनवाया था। वहां उसने अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर अधिकारी को गलत जानकारी दी।2015 से महिला नौकरी कर रही थी। 9 साल बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

सरकारी सिस्टम में सेंधमारी

आरोपी शुमायला खान ने फर्जी तरीके से नौकरी लेकर सरकारी सिस्टम में बड़ी सेंधमारी की है। हालांकि इस तरह फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी लेने का मामला कोई नया नही है। पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। मगर दूसरे देश की महिला भारत आकर इस तरह का फर्जीवाड़ा कर दिया यह कहीं न कहीं शिक्षा विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। इधर आरोपी महिला शुमायला का कहना है कि उसने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है। वह भारतीय नागरिक है, और रामपुर के रहती है।

यह खबर जरूर पढ़े- https://theujala.com/sanjay-rai-convicted-in-rape-murder-case-of-kolkata-doctor/

Exit mobile version