भाजपा ने दिल्ली की 68 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, दो दिग्गज स्मृति ईरानी और नूपुर शर्मा को नहीं मिला टिकट

Photo of author

By Deepak Yadav

भाजपा ने दिल्ली की 68 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, दो दिग्गज स्मृति ईरानी और नूपुर शर्मा को नहीं मिला टिकट

भाजपा ने दिल्ली की 68 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तीनों प्रमुख पार्टियां कमर कस ली हैं। प्रमुख सीटों पर दिग्गज प्रत्याशियों को उतारा गया है। लेकिन, भाजपा ने इस बार दो बड़े दिग्गजों को टिकट नहीं दिया है। इन दोनो नामों में पहला नाम स्मृति ईरानी और दूसरा नूपुर शर्मा का है। टिकट से पहले सबको यह उम्मीद थी कि ये दोनो दिग्गज किसी बड़े सीट से उम्मीदवार होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने कुल 70 सीटों में से 68 पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। वहीं, दो सीटों पर पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड और लोजपा के प्रतियाशियों को उतारा है।

बीजेपी ने इस बार के चुनाव में बड़े चेहरों पर दांव तो जरूर खेला है, लेकिन स्मृति ईरानी और नूपुर शर्मा का टिकट कटने से इसका असर जरूर होगा। ये दोनों दिग्गज हमेशा सुर्खियों के रहते हैं। भाजपा का नई दिल्ली सीट के लिए आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से टक्कर होने वाला है। यह पर पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा प्रत्याशी हैं। वहीं, कालकाजी सीट पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ महीने पहले बीजेपी ने आपत्तिजनक बयान पर नेता नूपुर शर्मा को निलंबित किया था। हालांकि उन्हें पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर सीट से टिकट देने की चर्चा चल रही थी। लेकिन यहां से पार्टी ने अनिल वशिष्ठ को चुनावी मैदान में उतारा है।

विवादित बयान देने पर बीजेपी ने नूपुर शर्मा को कर दिया था निस्कासित

नूपुर शर्मा ने 2022 के जून महीने में बीजेपी की प्रवक्ता रहते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। उस समय मुस्लिम समुदाय में आक्रोश के चलते पार्टी में उन्हें पांच साल के लिए निस्कासित कर दिया था। तभी से उनका नाम चर्चा से दूर था। बीजेपी ने शायद इसलिए नूपुर शर्मा को इस बार टिकट नहीं दिया है।नूपुर शर्मा को निस्कासित हुए 2 साल हो चुके हैं। अभी तीन साल तक उन्हें बाहर रहना होगा।

1 thought on “भाजपा ने दिल्ली की 68 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, दो दिग्गज स्मृति ईरानी और नूपुर शर्मा को नहीं मिला टिकट”

Leave a Comment