पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को झटका, कोर्ट ने सुनाई 14 साल की सजा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की एक कोर्ट ने उन्हें 14 साल की सजा सुनाई है। साथ ही उनकी पत्नी को भी 7 साल की सजा सुनाई गई है। अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सजा काटनी होगी। इस मामले में बीते साल मई में इमरान खान की गिरफ्तारी हुई थी। भ्रष्टाचार के मामले की जांच में उनकी पत्नी की भी संलिप्तता पाई मिली थी।
गिरफ्तारी के बाद इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इमरान खान पर 10 लाख और उनकी पत्नी पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। रुपए नहीं चुकाने पर इमरान खान को 6 माह और उनकी पत्नी को 3 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सजा का एलान होते ही बुशरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इमरान खान ने कहा कि हमारा न्यायपालिका से विश्वास उठ गया है। यह सब एक तानाशाह कर रहा है। सजा के फैसले के बाद से जिस जेल में इमरान खान हैं वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते अपनी पत्नी और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट का गठन किया था। इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अल कादिर यूनिवर्सिटी स्थापित करना था। आरोप है कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने एक रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की जमीन को गैर कानूनी तौर से हथिया ली। इसके लिए पाकिस्तान के एक बड़े अमीर सख्स को धमकी भी दी। इसके अलावा इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं पर राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है।
यह खबर जरूर पढ़े- https://theujala.com/sanjay-rai-convicted-in-rape-murder-case-of-kolkata-doctor/