Site icon The Ujala

यूएससीसी में फेल होने के बाद परेशान चल रही थी युवती, फंदे से लटककर दी जान

यूएससीसी में फेल होने के बाद परेशान चल रही थी युवती, फंदे से लटककर दी जान

यूपीएससी की परीक्षा में फेल होने पर एक युवती ने फंदे से लटककर जान दे दी। उसका शव उसके घर से बरामद किया गया। आत्महत्या करने से पहले युवती ने अपनी बहन को अंग्रेजी में ओए बाए मैं जा रही हूं, लव यू बाय… लिखा था। पुलिस ने मामले को आत्महत्या मानकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर के विंग नंबर दो में युवती की आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि युवती बिस्तर पर पड़ी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग जब सुबह उठे तो बेटी के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि बेटी पंखे के सहारे फंदे पर लटक रही थी। उसने अपनी चचेरी बहन को चार बजे के बाद एक मैसेज किया था, जिसमें उसने ओके बाए मैं जा रही हूं, लव यू बाय… लिखा था। परिजनों ने बताया कि बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। हाल ही में फेल होने पर वह परेशान चल रही थी।

शुक्रवार को वह सुबह चार बजे उठी थी। इसके बाद उसने अपने लिए चाय बनाई। लेकिन, आधा कप ही चाय पी थी। उसने आत्महत्या से ठीक पहले चचेरी बहन को मैसेज किया और फिर यह कदम उठा लिया। पुलिस मामले को जानकारी जुटा रही है।अभी तक मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

कुछ खास :https://theujala.com/ai-will-solve-every-problem-in-the-mahakumbh-ai-will-be-on-guard-those-who-spread-rumors-on-social-media-will-not-be-well/

Exit mobile version