दिल्ली में शीश महल पर सियासत, सीएम आवास के अंदर लग्जरी सुविधा दिखाने पहुंचे आप नेताओं से पुलिस की हुई नोंकझोंंक

Photo of author

By Deepak Yadav

सीएम आवास के अंदर लग्जरी सुविधाएं होने के आरोप के बाद बुधवार को विवाद बढ़ गया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सौरव भारद्वाज सीएम आवास पर वहां की सुविधा दिखाने के लिए पहुंचे। इस बीच पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इससे नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई।

दरअसल, बीजेपी का आरोप है कि सीएम आवास में लग्जरी सुविधाएं हैं। इसी बात को सार्वजनिक करने के लिए बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सीएम आवास पर पहुंच गए उनके साथ मीडिया भी थी। संजय सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कि सीएम आवास के अंदर लग्जरी सुविधाएं हैं। आज इसे सबके सामने सार्वजनिक कर देना चाहिए। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों नेता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रही है। हम चाहते हैं कि भाजपा नेताओं को सीएम आवास दिखाई जाए। ताकि लोगों को भी पता चल सके कि क्या सीएम आवास में लग्जरी सुविधाएं हैं या बीजेपी आम आदमी पार्टी की राजनीतिक छवि बिगड़ने की साजिश रच रही है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। उसे आगामी चुनाव में हार का अभी से डर सता रहा है। इसलिए भाजपा के कार्यकर्ता और नेता तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा हीं है बल्कि लोगों को फ्री पानी और बिजली की सुविधा दी है। इसी बात से भारतीय जनता पार्टी परेशान है। क्योंकि जहां इस पार्टी की सरकार है वहां इस तरह की सुविधाएं नहीं दी जा रहे हैं।

कुछ खास :-https://theujala.com/bangod-sang-utang-ang-isa-ka-mag-asawa-naghimo-sing-makahaladlok-nga-tikang-ang-mag-asawa-naghikog/

Video Credit :- CNN-News18

1 thought on “दिल्ली में शीश महल पर सियासत, सीएम आवास के अंदर लग्जरी सुविधा दिखाने पहुंचे आप नेताओं से पुलिस की हुई नोंकझोंंक”

Leave a Comment