वनडे क्रिकेट टीम में राघवी बिष्ट ने बनाई जगह, 10 जनवरी को होगा पहला मुकाबला

Photo of author

By Deepak Yadav

उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाकर देश का नाम रोशन किया है। वह 10 जनवरी से राजकोट में भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले वनडे क्रिकेट मैच में खेलती नजर आएंगी। राजकोट में तीन वनडे खेले जाने हैं। 10 जनवरी को पहला वनडे खेला जाना है। राघवी इससे पहले अंदर-19 में भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा चुकी हैं।

वनडे क्रिकेट टीम

मूल रूप से टिहरी जिले के चांगोरा गांव की रहने वाली रघु बिष्ट एक उभरती खिलाड़ी हैं। अंडर-19 में उन्होंने दोहरा शतक भी लगा रखा है। बीसीसीआई ने सोमवार को भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए 15 सदस्य टीम की घोषणा की थी। इसमें रघवी बिष्ट को जगह मिलने से उनके गांव में खुशी का माहौल है। राघवी ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका बल्ला बहुत तेजी से चला था।

अब आयरलैंड के खिलाफ वनडे में भारत को काफी उम्मीद है की वह अपने बल्लेबाजी से एक बार फिर सबकादिल जीतेंगी। राजकोट में पहला वनडे 10 जनवरी को खेला जाएगा। वही दूसरा वनडे 12 को और तीसरा 15 को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए भारत ने पूरी तैयारी कर ली है।

टीम में ये खिलाड़ी रहेंगे शामिल

15 सदस्य टीम में कप्तान स्मृति मंधाना, उप कप्तान दीप्ति शर्मा, राघवी बिष्ट, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जिमीमा रोड्रिग्स, विकेट कीपर उमा छेत्री, विकेट कीपर रिचा घोष, तेजल हसबनिस, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टीटास साधु, साइमा ठाकुर और सयाली सतघरे शामिल है।

कुछ खास :https://theujala.com/overloaded-vehicles-flout-traffic-rules/

1 thought on “वनडे क्रिकेट टीम में राघवी बिष्ट ने बनाई जगह, 10 जनवरी को होगा पहला मुकाबला”

Leave a Comment