Site icon The Ujala

(Chinese manjha),चीनी मांझे से सिपाही की कट गई गर्दन, भयावहता देख हर किसी की कांप गई रूह

(Chinese manjha),चीनी मांझे से सिपाही की कट गई गर्दन, भयावहता देख हर किसी की कांप गई रूह

शाहजहांपुर। प्रतिबंध के बाद भी भारत में चीनी मांझे की बिक्री चोरी छिपे चल रही है। शनिवार को शाहजहांपुर में एक बार फिर चीनी मांझे ने एक जान ले ली। एक सिपाही शाहरुख हसन की गर्दन काट गई। खून से लतफत सिपाही को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी जान नहीं बच सकी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही शाहरुख खान अभियोजन कार्यालय में तैनात थे।

शनिवार को दोपहर वह बाइक से विभागीय कार्य से राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में चीनी मांझा उनके गले का फैंस बन गया। उन्होंने चलती बाइक पर ही हाथ से हटाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली और उनकी गर्दन काट गई। वह खून से लत्फत होकर जमीन पर गिर गए। इस भयावह मंजर को देखकर हर किसी की रूह कांप गई। आनन फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीएम ने मामले में सख्ती बरतते हुए करवाई की बात कही है।

प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा चीनी मांझा

प्रतिबंध के बाद में चीनी मांझा बिक रहा है। इसके कारोबार में लिप्त लोगों के अंदर पुलिस का कोई डर नहीं है। चोरी छिपे इसकी बिक्री हो रही है। अभी तक मांझे ने कई लोगों की जान ले ली है। इसके साथ ही कई परिंदों की उड़ान भी छीन ली है। अब मामले के डीएम को सख्ती के बाद करवाई के आसार दिख रहे हैं

जरूर पढ़े:- https://theujala.com/external-affairs-minister-s-jaishankar-to-attend-trumps-swearing-in/

Exit mobile version