महाकुम्भ में नर संहार करने की दी धमकी अब मांग रहा है माफ़ी

Photo of author

By Deepak Yadav

महाकुम्भ

बता दे की एक कट्टरपंथी मुस्लिम युवक ने दी खुलेआम धमकी! “चाहे जितने भी लोगों को काटना पड़े, लेकिन कुंभ मेला नहीं लगने देंगे।” साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दी थी धमकी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखकर मोहम्मद मजान ने दी थी धमकी व् भड़काऊ पोस्ट देखकर पुलिस ने किया मोहम्मद मजान को गिरफ्तार। गिरफ्तारी के बाद अब हाथ जोड़कर बोल रहा, मुझसे गलती हो गयी, अब कोई पोस्ट नहीं करूंगा।
अगर आप भी कुछ ऐसा करने की सोच रहे तो हो जाये सतर्क क्योकि एक बार महाकुम्भ में चप्पे चप्पे पे नजर रख रही है AI टेक्नोलॉजी

यह खबर जरूर पढ़े-https://theujala.com/ai-will-solve-every-problem-in-the-mahakumbh-ai-will-be-on-guard-those-who-spread-rumors-on-social-media-will-not-be-well/

1 thought on “महाकुम्भ में नर संहार करने की दी धमकी अब मांग रहा है माफ़ी”

Leave a Comment