यूपी डीएलएड, जल्द शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, तैयार रखें ये दस्तावेज

Photo of author

By Deepak Yadav

उत्तर प्रदेश के डीएलएड संस्थानों की कुल 2,40,000 सीटों के सापेक्ष मेरिट के आधार पर सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । इसमें डायट की 10,600 सीटें सम्मलित है। उत्तर प्रदेश में dled में 3,25,769 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। स्टेट रैंक जारी होने के बाद पहले चरण में 20,000 रैंक तक वाले अभ्यथिर्यो की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुए। 30 दिसंबर से दो जनवरी तक संस्थान का विकल्प दिया गया। इसके बाद सीट आवंटित किया गया। यह चयनित अभ्यर्थी 8 से 20 जनवरी के बीच कॉलेज में अपना दाखिला करवा सकते हैं। वहीं दूसरे चरण की बात करें तो 20000 से लेकर 1 लाख तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। यह प्रक्रिया तीन जनवरी से लेकर आठ तक चली हैं। आज बुधवार शाम तक कॉलेज चॉइस का रिजल्ट जारी हो जाएगा। इसके बाद अभ्यार्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में नौ जनवरी से 1,00000 से 2,40,0000 रैंक वाली अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू होगी जो 14 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान छात्र संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। इसमें वह भी अभ्यर्थी शामिल होंगे जिनको मेरिट क्रम मे विकल्प न भर पाने के कारण में संस्थान आवंटित ना हुआ हो। संस्थान आवंटन के साथ ही सभी को प्रवेश प्रक्रिया 20 जनवरी तक पूरा करानी होगी।

उत्तर प्रदेश डीएलएड में प्रवेश के लिए इस दस्तावेजों को रखें तैयार

रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति

आवेदन पत्र की छायाप्रति

ऑनलाइन 5000 की फीस रसीद / अलॉटमेन्ट लेटर

इण्टरमीडिएट अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।

स्रातक के अंक पत्र तीनों वर्षों के एवं डिग्री/ प्रोविजनल प्रमाण पत्र ।

निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति ।

आईडी प्रूफ जो आवेदन के समय प्रस्तुत किया गया हो।

फोटोयुक्त शपथ पत्र (10 रुपये के स्टाम्प पर)।

दो चरित्र प्रमाण पत्र एक किसी राजपत्रित अधिकारी का एक अन्तिम संस्था का।

स्वास्थ प्रमाण पत्र।

कुछ खास :- https://theujala.com/politics-over-sheesh-mahal-in-delhi-police-clash-with-aap-leaders-who-came-to-see-luxury-facilities-inside-cms-residence/

1 thought on “यूपी डीएलएड, जल्द शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, तैयार रखें ये दस्तावेज”

Leave a Comment