भारत में एचएमपीवी वायरस का अलर्ट, संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अस्पतालों में तैयारियां तेज

Photo of author

By Deepak Yadav


एचएमपीवी वायरस से चीन के साथ ही पूरे देश में अलर्ट है। भारत में भी इसके मामले आने के बाद अस्पतालों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। भारत में अभी तक इसके छह मामले सामने आए हैं। सोमवार को पहला मामला कर्नाटक में पाया गया था। इसमें तीन माह की बच्ची संक्रमित पाई गई थी। उसके बाद से लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार देर रात तक करीब छह मरीज पॉजिटिव मिल गए। वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार में सभी प्रदेशों में अलर्ट घोषित कर दिया है। उन्होंने इसके लिए एक बड़ी बैठक भी बुलाई। सभी अस्पतालों में तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हालांकि माना जा रहा है कि यह वायरस कोरोना से ज्यादा खतरनाक नहीं है। लेकिन फिर भी इसमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसलिए अस्पताल में आइसोलेशन और अन्य सुविधाएं तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि कहीं भी कोई मरीज इस तरह का मिलता है तो उसका समय पर इलाज हो चुका है।

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से आसानी से फैल सकती है बीमारी

एचएमवीपी वायरस का लक्षण निमोनिया के जैसा है। इसमें मरीज के ऑक्सीजन ले जाने वाली नली में सूजन ब्रोंकाइटिस व फेफड़ों में पानी भरना जैसी शिकायतें आ सकती हैं। यह वाइरस अधिकतर बच्चों और बूढ़े लोगों में आसानी से हो सकता है। इसका कारण यह है कि बच्चे और बुजुर्गों में इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होता है। इसलिए सरकार की तरफ से अभी से ही गाइडलाइन जारी किया जा रहा है कि लोग अलर्ट हो जाएं। यदि कोई खांसी बुखार की चपेट में आ रहा है तो उसे दूरी बनाकर रखें।
वायरस का सेंसेक्स पर भी पड़ा असर

एचएमपीवी वायरस का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा। सोमवार को 1258 अंक नीचे गिरकर सेंसेक्स 58000 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 3700 के पास जाकर बंद हुआ।

कुछ और भी:-https://theujala.com/tibet-diguncang-gempa-kuat-53-orang-tewas/

Leave a Comment